Naagin 4 Actress Sayantani Ghosh की Boyfriend Anugrah Tiwari संग Wedding Album Viral | Boldsky

2021-12-06 417

With the wedding season finally here, many couples in the entertainment industry have been getting hitched every other day. Adding to the list of newly married lovebirds are popular television actress Sayantani Ghosh and Anugrah Tiwari as they tied the knot today, on December 5th. A few moments back, Sayantani took to her social media space and dropped the very first pictures after her wedding with longtime beau, Anugrah. According to reports on India.com, the two had an intimate wedding in Kolkata.

टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष यानी 05 दिसंबर, रविवार को अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह संग शादी के बंधन में बंध गईं। दोनों ने कोलकाता में एक समारोह में सात फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें भी सामने आ गईं हैं, जिन्हें खुद सायंतनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है । अपनी शादी में सायंतनी ने लाल बनारसी साड़ी पहनी और बालों का बन बनाकर गुलाब के फूल लगाए। इसके साथ उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी भी पहनी। तो वहीं अनुग्रह ने एंब्रॉयड्री कुर्ता और धोती पहनी। सायंतनी ने जैसे ही अपनी वेडिंग फोटोज पोस्ट की उनके फैंस और सेलेब्स ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी। उनके पोस्ट पर अनीता हसनंदानी, आरती सिंह, सारा खान, देबीना बनर्जी, दीपिका सिंह और सिंपल कौल समेत तमाम सेलेब्स ने कमेंट कर बधाई दी। अब जयपुर में दोनों की रिसेप्शन पार्टी होगी। मालूम हो कि सायंतनी और अनुग्रह पिछले आठ साल से रिलेशनशिप में हैं।

#SayantaniGhoshWedding